गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता नरेश कनोडिया अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार (27 अक्तूबर) को उनका 77 साल की उम्र में निधन हो गया। बीते दिनों नरेश कनोडिया कोरोना वायरस से संक्रमण हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। नरेश कनोडिया शानदार अभिनेता के अलावा बेहतरीन संगीतकार भी थे।