दिसंबर का पहला हफ्ता तो सिने-प्रेमियों के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन निराश मत होइए दिसंबर महीने का दूसरा हफ्ता काफी रोचक और मजेदार होने वाला है। इस हफ्ते कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। यानी इस हफ्ते क्राइम, थ्रिलर और कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का लगने वाला है। आज से शुरू होने वाले हफ्ते में हिंदी के साथ अन्य भाषाओं की भी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं तो चलिए बिना देर किए एक नजर डालते हैं 5 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट पर....
हिंदी में रिलीज होने जा रही हैं ये छह फिल्में
इस हफ्ते सिनेमाघरों में हिंदी की 6 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें दो फिल्में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नजर आएंगी। क्योंकि इन दोनों फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स मौजूद हैं। इनमें से एक तरफ जहां बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा की 'सलाम वेंकी' है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की 'वध' रिलीज होनी है। इन फिल्मों के अलावा 9 दिसंबर को जैकी श्रॉफ की फिल्म 'लाइफ इज गुड', तुषार कपूर की फिल्म 'मारीच' के साथ-साथ 'खतरा डेंजरस', शैडो असैसिन्स और कन्नड़ डायरेक्टर ऋषिका शर्मा की पैन इंडिया फिल्म 'विजयानंद' 9 दिसंबर को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी दस्तक दे रही है।
यह भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखी पहली भारतीय हीरोइन, पहली बोलती फिल्म के मेकर अर्देशिर ईरानी के अद्भुत किस्से
तेलुगू भाषा में आने जा रही हैं नौ फिल्में
9 दिसंबर को तेलुगू भाषा की 9 फिल्मों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत सिर्फ हिंदी और मलयालम भाषाओं की फिल्मों के बीच ही नहीं होगी बल्कि, इस हफ्ते सिनेमाघरों में तेलुगू की 'चेपलानी उदी', 'मां इष्टम', 'डीआर 56', 'प्रेमादेशम', गुरतुन्डा सीतकलाम', 'पंचतंत्रम', 'आई लव यू इडियट', 'नमस्ते सेठ जी' रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना ने इस एक्टर को मारी थी लात, हमेशा के लिए टूट गई थी दोस्ती
मलयालम और कन्नड में होगी टक्कर
वहीं, इस हफ्ते मलियालम और कन्नड बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी, यानी यह हफ्ता तमिल दर्शकों के लिए काफी शानदार रहने वाला है। जिनमें मलियालम भाषी फिल्म 'डीआर 56' और 'विजयानंद' जो की मलियालम भाषा समेत हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलगु रिलीज होने जा रही है। तो वही, कन्नड में
तीन फिल्में जिन्में, 'बांड रवि', 'पंखुरी', 'होसा दिनचरी' रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: मन मोहने वाली हीरोइन से जयललिता ऐसे बनी थीं दक्षिण भारत की 'अम्मा', छह बार रहीं मुख्यमंत्री