बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी हैं जो सालों बाद भी उतनी ही लोकप्रिय हैं। ऐसी ही एक फिल्म है करण जौहर के निर्देशन में बनी साल 1998 में रिलीज हुई कुछ कुछ होता है। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। तीनों के किरदार इतने मशहूर हुए कि आज भी वो उन्हीं नामों से याद किए जाते हैं।