केआरके उर्फ कमाल आर खान कब क्या कह जाएं, कुछ पता नहीं होता। वह कभी तो बॉलीवुड और सेलेब्स पर तंज कसते हैं, तो अचानक ही उनके तेवर बदल जाते हैं। हाल ही में केआरके ने शाहरुख खान से माफी मांगी थी और इसके बाद भी उन्होंने कई ट्वीट किए। अब जैसे ही अभिनेता की आगामी फिल्म 'जवान' पर कॉपीराइट का केस लगा तो फिर से केआरके अपने पुराने मोड में नजर आए और एक बार फिर से उन्होंने कटाक्ष भरा ट्वीट किया है।
गौरतलब है कि शाहरुख की फिल्म 'जवान' के रिलीज होने से पहले ही उस पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगा है। निर्माता मणिक्कम नारायण का आरोप है कि फिल्म जवान की कहानी, साल 2006 में रिलीज हुई उनकी फिल्म पेरारासू की तरह है। अब इसी बात को लेकर केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- "मैंने कई बार कहा कि यह बॉलीवुड नहीं बल्कि कॉपीवुड है, वह ओरिजिनल फिल्म नहीं बना सकते , क्योंकि वे केवल कॉपी में मास्टर हैं। एसआरके की फिल्म जवान के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज किया गया है"! केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर चुटकी लेते दिखाई दे रहे हैं।

बात करें शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की तो इस समय अभिनेता फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं। उनके जन्मदिन पर फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था। इसके बाद फैंस में जबरदस्त बज देखने को मिला। फिल्म में दीपिका और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। वहीं शाहरुख फिल्म जवान में भी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इसके अलावा एसआरके 'टाइगर 3' में कैमियो करते दिखेंगे।