बॉलीवुड के तमाम सितारे आज आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। उनके पास दौलत-शोहरत, घर और महंगी कारों से लेकर किसी चीज की कमी नहीं है। आज करोड़ों में खेलने वाले इन स्टार्स का संघर्ष भी काफी बड़ा रहा है। इसका अंदाजा इनकी पहली सैलरी से लगाया जा सकता है। जी हां, आज बेशुमार संपत्ति के मालिक इन बॉलीवुड सितारों की पहली सैलरी जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए जानते हैं
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। बिग भी आज करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, बात उनकी पहली सैलेरी की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 500 रुपये मिले थे।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास आज न दौलत की कमी है न शोहरत की। मगर, उनका शुरुआती सफर काफी मुश्किलों भरा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान को पहली सैलेरी के रूप में सिर्फ 50 रुपये मिले थे। किंग खान की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वह 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' फिल्मों में नजर आएंगे।