समय चाहे जितना भी बदल जाए लेकिन आज भी हमारे समाज में कद से लेकर रंग और बॉडी शेप को लेकर अक्सर ताने कसे जाते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है, क्योंकि ग्लैमर वर्ल्ड में भी सुंदरता के अपने अलग मायने गढ़े गए हैं। अब तक कई अभिनेत्रियां बॉडी शेमिंग का शिकार होने का खुलासा कर चुकी हैं और अब अभिनेत्री सैयामी खेर ने भी इस बारे में खुलकर बात की है और बताया कि कैसे उन पर रंग को लेकर ताने कसे गए और यहां तक कि सर्जरी करवाने को भी कहा गया।
सैयामी खेर इस समय अपनी आगामी सीरीज 'फाडू' को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से खूब लाइम लाइट लूटती हैं, हालांकि एक्ट्रेस को भी बॉडी शेमिंग और रंगभेद का सामना करना पड़ा है। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह शुरुआत में आई थी तो उन्हें अपनी रंगत को लेकर काफी कुछ सुनना पड़ा था लेकिन अब उन्हें इन सारी चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बारे में किसी का नाम नहीं लिया है।
सैयामी खेर ने बात करते हुए कहा- 'मैं सांवली रंग की हूं लेकिन एक एक्टर होने के नाते लोगों की सोच होती है कि वह आपके ऊपर कुछ भी टिप्पणी कर सकते हैं, वो आपको जज कर सकते हैं, आपके बारे में भद्दी बातें कहते हैं'। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब इंडस्ट्री में मैंने अपनी शुरुआत की थी तब मुझे अपने होठों और नाक की सर्जरी करवाने के लिए कहा गया। मैं अपनी त्वचा में सहज हूं, मैं जैसी हूं मुझे पसंद हूं, इसलिए मुझे इन सबका फर्क नहीं पड़ता है।
सैयामी कहती हैं कि ये दुख की बात है कि लोग इस तरह से रिमार्क्स बड़ी आसानी से दे देते हैं और आपकी भावनाओं की कद्र किए बिना कुछ भी कहकर चले जाते हैं, क्योंकि ऐसे कई लोग हैं जो मेडिकल प्रॉब्लम से भी घिरे होते हैं। ऐसे में लोगों को किसी के भी बॉडी इशू के लेकर बोलते समय थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए। अभिनेत्री की सीरीज 'फाडू: अ लव स्टोरी' 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।