{"_id":"639214d1a26cd105c94ba2fe","slug":"ranbir-kapoor-will-not-work-in-romantic-comedy-movies-said-i-am-getting-older","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranbir Kapoor: अब रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम नहीं करेंगे रणबीर कपूर, बताई यह वजह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ranbir Kapoor: अब रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम नहीं करेंगे रणबीर कपूर, बताई यह वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 08 Dec 2022 10:17 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रणबीर की आने वाली अनाम रोमांटिक फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। फिल्म में उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर हैं। इस फिल्म के अलावा वह जल्द ही 'एनिमल' में भी दिखेंगे।
रणबीर कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। समय-समय पर अपने ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस से उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में अलग मुकाम हासिल किया है। दर्शकों को उनकी रोम-कॉम फिल्में काफी पसंद आती हैं। यही वजह है कि इस तरह की फिल्में देखने वाला उनका अलग ही फैन बेस है। एक्टर जल्द ही एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में दिखने वाले हैं जो इस शैली की उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है। ऐसा हमने नहीं बल्कि खुद रणबीर ने कहा है।
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता लेकिन यह शायद मेरे द्वारा की जाने वाली आखिरी रोमांटिक कॉमेडी में से एक होगी क्योंकि मैं बूढ़ा हो रहा हूं।" रणबीर की आने वाली अनाम रोमांटिक फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। फिल्म में उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर हैं। इस फिल्म के अलावा रणबीर जल्द ही 'एनिमल' में दिखेंगे। फिल्म में वह ग्रे शेड के कैरेक्टर में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी कर रहे हैं। Photos Of The Day: भूमि पेडनेकर का बोल्ड अवतार और बिकिनी में जान्हवी ने लगाई आग, पढ़ें आज का सेलिब्रिटी अपडेट
अभिनेता ने फिल्म में अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'एनिमल' की स्क्रिप्ट की वजह से उन्होंने इस फिल्म को चुना है, क्योंकि वह कंफर्ट जोन से बाहर आना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वह अपने किरदार को लेकर डरे होने के साथ उत्साहित भी हैं। बता दें कि फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर हाल ही में ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 257.44 करोड़ का कलेक्शन किया था। Drishyam 2 Box Office Day 21: बॉक्स ऑफिस पर 21वें दिन भी 'दृश्यम 2' का झंडा बुलंद, किया इतना कारोबार
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।