हिंदी सिनेमा के जाने-माने गायक रहे किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य भारत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। किशोर कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपने गानों से लाखों दिलों को जीता। उनकी कई गानें हिंदी संगीत के लिए ऐतिहासिक माने जाते हैं। जन्मदिन के खास मौके हम आपको सुनाते हैं उनके खूबसूरत नगमें।
फिल्म- दो रास्ते (1969)
गाना- मेरे नसीब में ऐ दोस्त...
फिल्म- अमर प्रेम (1972)
गाना- कुछ तो लोग कहेंगे...
फिल्म- आपकी कसम (1974)
गाना- जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं..
फिल्म- कोरा कागज (1974)
गाना- मेरा जीवन कोरा कागज...