बॉलीवुड की कई फिल्मों में मां के किरदार को काफी अहम तरह से पेश किया जाता है। हिंदी सिनेमा में हमेशा से मां का किरदार सह कलाकारों को मिलता रहा है। हालांकि मां के किरदार से कुछ अभिनेत्रियों ने अपनी अलग पहचान बनाई, जिसको पर्दे पर दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं हिंदी सिनेमा में अपनी जगह खोने के डर से बहुत सी ऐसी भी अभिनेत्रियां भी हैं जो मां का किरदार करने से बचती आई हैं, लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने ना केवल मां का किरदार करके दर्शकों के दिलों को जीता बल्कि अलग पहचान भी बनाई। इनमें से कुछ अभिनेत्रियों ने शादी भी कर ली और वह अपनी निजी जिंदगी में अभी तक मां नहीं बनी हैं या फिर शादी ही नहीं की है। लेकिन मां के किरदार को उन्होंने इस तरह निभाया की दर्शकों के बीच खूब चर्चा हुई। एक झलक बॉलीवुड की ऐसी ही अभिनेत्रियों की जिन्होंने मां का किरदार करके दर्शकों के दिलों को जीता।