बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वह देश के मुद्दों पर अपने विचार लोगों से साझा करती हैं। दिवाली के मौके पर कई शहरों में बैन के बावजूद पटाखे जलाए गए। दिल्ली सहित कई जगहों पर प्रदूषण खतरनाक स्तर से भी ऊपर पहुंच गया। हालांकि कई लोगों ने पटाखे न जलाकर पर्यावरण का ध्यान रखा। अब कंगना ने भी पटाखे फ्री दिवाली मनाने का समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने क्रिसमत और ईद पर भी अपनी बात रखी है।