{"_id":"6423f3385d78ab9adf0dc7db","slug":"kangana-ranaut-slams-on-nepotism-after-ar-rahman-video-viral-commented-gang-in-bollywood-working-against-him-2023-03-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kangana Ranaut: एआर रहमान के खिलाफ भी बना था गैंग, पुराना वीडियो आया सामने तो नेपोटिज्म पर फिर तल्ख हुईं कंगना","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kangana Ranaut: एआर रहमान के खिलाफ भी बना था गैंग, पुराना वीडियो आया सामने तो नेपोटिज्म पर फिर तल्ख हुईं कंगना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Wed, 29 Mar 2023 01:44 PM IST
हाल ही में बॉलीवुड को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने जो बयान दिया है, उसके बाद कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सबसे पहले अभिनेत्री कंगना रणौत ने उनका सपोर्ट किया था। उन्होंने सीधा करण जौहर का नाम लेकर उनपर हमला बोला था और कहा था कि करण जौहर ने प्रियंका को शाहरुख की पार्टी में बैन किया था। इसके अलावा भी उन्होंने इस बारे में बहुत कुछ कहा था। कंगना के बाद अन्य सितारे भी प्रियंका के सपोर्ट में हैं। अब एकबार फिर से कंगना रणौत इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म को लेकर हमला करती नजर आई हैं।
2 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
दरअसल हाल ही में ट्विटर पेज ने ए आर रहमान का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह बता रहे हैं कि वह बॉलीवुड में इतने सक्रिय क्यों नहीं थे, 'उनके खिलाफ पूरा एक गैंग काम कर रहा है'। इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कंगना ने स्टार किड्स पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में गिफ्टेड लोगों को बुली और प्रताड़ित किया जाता है।
विज्ञापन
3 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
कंगना ने ट्वीट किया, 'बॉलीवुड स्टारकिड्स खुद को टैलेंटेड समझते हुए बड़े होते हैं, उनके माता-पिता उनकी हर एक हरकत/ हर एक बात पर तारीफ करते हैं और वो भी इस झूठ पर यकीन करना शुरू कर देते हैं, जब तक कि सही मायने में एक टैलेंटेड एक्टर उनके सामने नहीं आ जाता, उनके मुंह पर तमाचा नहीं मार देता और स्टैंडर्ड को बढ़ा देता, जो उनकी हर उस बात को चुनौती देता है, जिस पर वो यकीन करते आए थे।'
Bolly kids grow up being obsessed with talent, their parents applaude their every word /move and they too start to believe that lie, until a really gifted person shows up, smacking them right in their faces and raising the bar high it challenges everything they ever believed1/2 https://t.co/XAZ8aHk3QQ
बॉलीवुड माफियाओं पर तल्ख होते हुए कंगना ने लिखा, 'यह सच है, और वे सभी अयोग्य, अपरिपक्व, हकदार लोगों के आगे झुक जाते हैं, ऐसी स्थिति (ईर्ष्या) में वे गैंगअप हो जाते हैं, धमकाते हैं और परेशान करते हैं, यहां तक कि ये लोग उन्हें मार डालते हैं जिन्हें वे काबिल देखते हैं। इस बारे में एक फिल्म है एमेडियस, जो कि मेरी सबसे पसंदीदा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
ए आर रहमान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि साल 2020 में ए आर रहमान से एक सवाल पूछा गया था कि वह तमिल फिल्में अधिक और हिंदी फिल्में कम क्यों कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा था, 'मैं नहीं कहता कि अच्छी फिल्में हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक पूरा गैंग मेरे खिलाफ काम कर रहा है, लोग मुझसे कुछ करने की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन एक गैंग मुझे ऐसा करने से रोक रहा है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।