{"_id":"62bb4f1dd7eca609580e84fe","slug":"kangana-ranaut-anupam-kher-vivek-agnihotri-reacts-on-social-media-on-udaipur-murder","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Udaipur: उदयपुर हत्याकांड पर भड़के अनुपम खेर-विवेक अग्निहोत्री, कंगना बोलीं- नहीं देख सकती वीडियो","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Udaipur: उदयपुर हत्याकांड पर भड़के अनुपम खेर-विवेक अग्निहोत्री, कंगना बोलीं- नहीं देख सकती वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 29 Jun 2022 12:37 AM IST
राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान का कथित रूप से समर्थन करने पर एक शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की है। जानकारी के मुताबिक, यह हत्या दो मुस्लिम युवकों ने की है जो कपड़े का नाप देने के बहाने कन्हैयालाल की दुकान पर पहुंचे थे और बाद में उस पर धारदार हथियार से वार कर दिए। इस हमले में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके एक साथी को इलाज के लिए एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ सेलेब्स में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस हत्या पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
2 of 5
विवेक अग्निहोत्री
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विवेक अग्निहोत्री का फूटा गुस्सा
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री को उनके बेबाक बयानों की वजह से भी जाना जाता है। वह अक्सर मुखरता से अपनी बात को लोगों के सामने रखते हैं। उदयपुर की घटना पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है। जीवित रहने के लिए या तो अर्बन नक्सल बनें या गुमनाम हो जाएं या मारे जाएं। रालिव, गैलिव, चालिव।'
It’s becoming impossible to be a Truthful Hindu and survive in Hindu-sthan.
To survive either become an #UrbanNaxals or become anonymous. Or be dead.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 28, 2022
विज्ञापन
3 of 5
अनुपम खेर
- फोटो : सोशल मीडिया
अनुपम खेर ने तीन शब्दों जताई नाराजगी
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने भी इस हत्या पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने केवल तीन शब्दों में इस हत्या पर दुख के साथ अपनी नाराजगी भी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, 'भयभीत...उदास...नाराज।' उनके इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं। एक्टर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यूजर्स दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द कानूनी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
कंगना रणौत ने शेयर की स्टोरी
इस घटना पर एक्ट्रेस कंगना रणौत भी भड़क उठी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा व्यक्त किया है। उन्होंने एक तस्वीर लगाई है जिसमें मृतक के साथ लिखा हुआ है, 'नुपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए इस शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे जबरदस्ती दुकान में घुसे और नारे लगाने लगे। यह सब खुदा के नाम पर किया गया।' अपनी दूसरी स्टोरी में उन्होंने हत्यारों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हत्या के बाद दोनों ने इस तरह के पोज दिए और वीडियो भी बनाई। इन वीडियोज को देखने की मेरी हिम्मत नहीं हो रही। मैं सन्न हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
नुपुर शर्मा
- फोटो : Social media
विज्ञापन
नुपुर शर्मा ने दिया था विवादित बयान
बीते महीने एक न्यूज डिबेट के दौरान नुपुर शर्मा ने पैंगम्बर मोहम्मद पर विवादित बयान दे दिया था। उनके इस बयान पर खूब हंगामा मचा। बाद में उन्हें भाजपा के प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया था, साथ ही उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।