हीरो, कर्मा, त्रिदेव जैसी फिल्मों में शानदार और दमदार अभिनय करने वाले अभिनेता जैकी श्रॉफ को उनके प्रशंसक 'हीरो' नाम से बुलाते हैं। भारतीय सिनेमा के लगभग चार दशक लंबे करियर में इन्होंने भारत की 13 अलग-अलग भाषाओं की लगभग 220 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अलग-अलग श्रेणी में चार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले जैकी श्रॉफ को फीचर फिल्मों के अलावा शॉर्ट फिल्मों में भी महारत हासिल है। जय किशन काकूभाई श्रॉफ के नाम से जन्मे इस अभिनेता को 'जैकी' नाम इनके एक सहपाठी ने दिया था, जिसे बाद में निर्देशक सुभाष घई ने 'हीरो' में तब्दील कर दिया। आज हम आपको इनकी कुछ खास फिल्मों के बारे में बताते हैं।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
हीरो (1983)
मुख्य अभिनेता के तौर पर जैकी श्रॉफ की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने ही जैकी श्रॉफ को 'हीरो' बनाया है। इसके बाद जैकी श्रॉफ और सुभाष घई ने कई सफल फिल्मों में एक साथ काम किया। यह फिल्म एक अपराधी की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री ने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया है, जोकि एक अपराधी जयकिशन (जैकी श्रॉफ) से प्यार करने लगती है।
कर्मा (1986)
जैकी श्रॉफ की इस फिल्म को भी सुभाष घई ने ही निर्देशित किया है। इस फिल्म के मुख्य किरदार दिलीप कुमार, नूतन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर हैं। यह फिल्म देश के ऊपर मर मिटने वाले जवानों की कहानी है। भारत में जब गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, या फिर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, तो इस फिल्म का गाना 'ए वतन तेरे लिए' हमेशा लोगों की जुबान पर रहता है।
राम लखन (1989)
यह फिल्म एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसमें जैकी श्रॉफ को इंस्पेक्टर राम प्रताप सिंह और अनिल कपूर को लखन प्रताप सिंह के नाम से जाना गया। निर्देशक सुभाष घई की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने और समीक्षकों ने बहुत सराहा, साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत अच्छा व्यापार किया। जैकी और अनिल के साथ इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में हैं।
परिंदा (1989)
निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की इस क्राइम ड्रामा फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, माधुरी दीक्षित और सुरेश ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। गुनाहों के आकाओं के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म को और इस फिल्म के किरदारों को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला। इसी वजह से इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार और इस फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया।