विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन दो बड़ी फिल्में जिनमें बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। जहां निर्देशक मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट मल्टी स्टारर फिल्म 'पीएस 1' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है तो वहीं इसी दिन ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा भी बड़े पर्दे पर धमाल करने के लिए तैयार है। दोनों फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और इनके कलेक्शन को लेकर सिनेमा के दिग्गजों ने गुणा भाग भी लगाना शुरू कर दिया है। अब इसी बीच फिल्म विक्रम वेधा निर्देशक पुष्कर ने एक मीडिया बातचीत में खुद कहा कि पोन्नियिन सेल्वन को बॉक्स ऑफिस पर नहीं हराया जा सकता है। जानते हैं विस्तार से।
ऋतिक रोशन और सैफ की विक्रम वेधा साउथ फिल्म की रीमेक है जो इसी नाम से बनी थी। इस हिंदी फिल्म को भी गायत्री पुष्कर की जोड़ी ने ही निर्देशित किया है, जिन्होंने मूल फिल्म को डायरेक्ट किया था। फिलहाल विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन के बीच बॉक्स ऑफिस पर मुकाबले को लेकर दोनों निर्देशकों में से एक पुष्कर ने इस बारे में खुलकर अपनी बात रखी।
फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' कृष्ण मूर्ति द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित है, जो इसी नाम से है। इसे तमिल में लिखे गए महानतम ऐतिहासिक उपन्यास में से एक माना जाता है। वहीं विक्रम वेधा के निर्देशक (जो खुद भी तमिलनाडु से आते हैं) ने कहा कि यह नॉवेल उनके लिए खुद एक प्रेरणा रहा है।
फिल्म विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन के बीच बॉक्स ऑफिस पर कंपटीशन को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब देते हुए निर्देशक पुष्कर ने कहा, "पोन्नियिन सेल्वन एक क्लासिक उपन्यास है, जो चोल साम्राज्य के दौरान स्थापित साजिश की कहानी है, आप इसे हरा नहीं सकते"। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा- "यह छह-खंड की किताब, जिसे मैंने वापस पढ़ा। वह चेन्नई से बाहर आने वाले प्रत्येक लेखक के लिए प्रेरणा रहा है"।
निर्देशक पुष्कर ने आगे कहा कि हम अपना काम करते हैं और उन्होंने अपना काम किया है। आशा करते हैं कि लोग जाकर दोनों फिल्मों को देखें। मुझे लगता है कि शुक्रवार से रविवार तक मैं भी निश्चित रूप से फिल्म 'पीएस 1' को देखने जा रहा हूं। वहीं सैफ अली खान ने भी फिल्म के निर्देशक की समर्थन किया और कहा कि हां दर्शक दोनों फिल्मों को देखने जाएं।