अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री तारा सुतारिया स्टारर एक्शन-ड्रामा फिल्म 'हीरोपंती 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अहमद खान द्वारा निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, एक्शन-रोमांस ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और अब रिलीज के तकरीबन एक महीने बाद प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है।
अमेजन प्राइम वीडियो की घोषणा
ओटीटी रिलीज की जानकारी देते हुए प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में अभिनेता टाइगर श्रॉफ यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "हीरोपंती 2 एक कम्प्लीट एंटरटेनर है और मुझे अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ढेर सारे एक्शन, रोमांस और ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर इस फिल्म को दर्शक खूब एन्जॉय करेंगे। मुझे इस फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया, खासकर एक्शन दृश्यों में। मैं रोमांचित हूं कि दुनिया भर में मेरे प्रशंसक अब अपने घरों में बैठकर आराम से फिल्म का आनंद ले सकते हैं।”
तारा सुतारिया ने कही यह बता
वहीं तारा सुतारिया ने कहा, "हीरोपंती 2 में एक्शन, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी की भरमार है, मुझे उम्मीद है कि हमारे दर्शक इसे पसंद करेंगे। हमने दुनिया के कई देशों में जाकर इस फिल्म की शूटिंग की और इसे महामारी के दौरान बनाया है।" बता दें कि 'हीरोपंती 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियाे पर 27 मई को रिलीज होने वाली है।"
हीरोपंती 2 के बारे में
टाइगर श्रॉफ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया के अलावा इस फिल्म में अमृता सिंह और जाकिर हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में है। रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी चर्चा थी, लेकिन सिनेमाघरों में 'आरआरआर' और अजय देवगन की 'रनवे 34' की मौजूदगी की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। कथित तौर पर 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी हीरोपंती 2 नंबर गेम में अपना जादू बिखेरने में नाकाम रही। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर ने वर्ल्डवाइड 35.16 करोड़ रुपये कमाए। इसने अपने शुरुआती दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 6.50 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी।