एक तरफ कोरोना वायरस फिल्मी हस्तियों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सितारों को लेकर अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर ऐसे ही कुछ होता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर ऐसे अफवाहें उड़ीं कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है। अब इस मामले में खुद हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रविवार को सोशल मीडिया पर ऐसे अफवाह फैली के हेमा मालिनी की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद अभिनेत्री के फैंस उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे। अब खुद हेमा मालिनी ने अपनी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो साझा किया है और बताया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं।
हेमा मालिनी ने वीडियो में कहा, 'राधे-राधे, मेरी तबियत ठीक नहीं है और मैं अस्पताल में एडिमट हूं। ऐसी खबर फैल रही है हर जगह, लेकिन मेरे चाहने वाले, सबको मैं यह कहना चाहती हूं कि मुझे कुछ नहीं हुआ। मैं बिल्कुल ठीक हूं और स्वस्थ हूं। आपकी कृपा से और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से मैं एकदम स्वस्थ हूं। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद।'
सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का यह वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं इससे पहले जब हेमा मालिनी की तबीयत को लेकर इस तरह की अफवाह उड़ी तो उनकी बेटी और अभिनेत्री एशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। एशा देओल ने इन खबरों को फर्जी बताया और कहा कि उनकी मां बिल्कुल ठीक हैं।
एशा देओल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मेरी मां हेमा मालिनी एकदम फिट और फाइन हैं। उनकी तबीयत खराब होने की खबरें फर्जी हैं। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें। सभी को प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया।' एशा देओल के इस ट्वीट पर भी उनके फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी।