दीप्ति नवल (Deepti Naval) सोमवार को अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगी। दीप्ति का जन्म, 3 फरवरी 1952 को अमृतसर पंजाब में हुआ और बाद में वह अपने पिता के साथ अमेरिका जाकर वहां की नागरिक बन गईं। दीप्ति की पहचान हमेशा एक नान-ग्लैमरस, ऑर्ट फिल्मों की हीरोइन के रूप में ही रही है। फारुख शेख के साथ 1981 में आई फिल्म 'चश्मे बद्दूर' ने उन्हें एक बड़ी अदाकारा के रूप में स्थापित किया।
इस फिल्म में दीप्ति सेल्स गर्ल के किरदार में नजर आई थीं। दरवाजे पर घंटी बजती है। खोलने पर सामने एक सेल्स गर्ल हाथ में चमको नाम का डिटर्जेंट पाउडर का डिब्बा लिए खड़ी थी। लड़की का नाम, फिल्मी पर्दे पर नेहा राजन और असल जिंदगी में दीप्ति नवल।
बीबीसी से बात करते हुए दीप्ति ने बताया था उन्हें आज भी 'चश्मे बद्दूर' की अभिनेत्री के तौर पर बेहतर जाना जाता है। दीप्ति ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म जुनून से की थी। फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया और इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
अब तक दीप्ति ने करीब 70 फिल्मों में अभिनय किया है। दीप्ति ने दो पैसे की धूप, चार आने का बारिश नाम की एक फिल्म भी निर्देशित की है। दीप्ति एक्टिंग का कोर्स किए बिना ही इंडस्ट्री में आई थीं और आज दीप्ति अपने संजीदा अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
दीप्ति ने 1985 में प्रकाश झा से शादी की, लेकिन 17 साल के बाद उनकी ये शादी टूट गई और दोनों का 2002 में तलाक हो गया। दोनों की एक गोद ली हुई बेटी दिशा भी है। दिशा सिंगिंग में करियर बना रही हैं। दीप्ति नवल ने जब दिसंबर, 2013 में फारुख शेख के निधन की खबर सुनी तो वे रो पड़ी थीं।