आने वाली 2 अगस्त को भारत में फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। वैसे तो हर दिन दोस्ती का होता है लेकिन इस खास मौके पर अपने दोस्तों के साथ पुरानी बातें, शैतानियां, शरारतें और अच्छी बातें साझा करना और भी मजेदार रहता है। कोरोना की वजह से इन दिनों वैसे भी बाहर जाना खतरे से खाली नहीं तो ऐसे में आप अपने दोस्तों के साथ घर पर ही फ्रेंडशिप डे को एन्जॉय कर सकते हैं। इस मौके पर हम आपको हिंदी सिनेमा की कुछ पुरानी बेहतरीन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आपने दोस्तों के साथ घर पर बैठकर देख सकते हैं और दोस्ती के इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।
दोस्ती (1964)
साल 1964 में आई दोस्ती फिल्म की आज भी चर्चा होती है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म में रामू और मोहन की दोस्ती दिखाई गई है। दोनों ही दिव्यांग हैं। लेकिन दोस्त मिलने के बाद अपनी काबिलियत को जानते हैं और साथ मिलकर गाने गाकर अपना गुजारा करते हैं। इस फिल्म में एक-दूसरे के लिए किए गए त्याग को बताया गया है।
आनंद (1971)
आनंद की कहानी अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की दोस्ती पर है जिसमें राजेश खन्ना मरते हुए भी अमिताभ को जिंदगी जीना सिखा देते हैं। बहुत ही कम समय की दोस्ती में भी फिल्म ने हम सभी को दोस्ती और जिंदगी की अहमियत बताई थी। ये फिल्म उस दौर में सुपरहिट रही थी।
हाथी मेरे साथी (1971)
राजेश खन्ना की इस फिल्म की सबसे खास बात यह थी कि इसमें इंसान की नहीं, बल्कि जानवरों से प्यार और दोस्ती को दर्शाया गया है। चार हाथियों से राजू का प्रेम किसी इंसान से भी ज्यादा गहरा था और प्यारे हाथी भी अपनी दोस्ती बखूबी निभाते हैं। इस फिल्म को देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
शोले (1975)
दोस्ती पर बनी फिल्म शोले किसी मिसाल से कम नहीं है। हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों में शामिल ये फिल्म अपने आप में बहुत खास है। जय और वीरु के किरदार में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने जो किरदार निभाया वो आने वाली सदियों तक भी याद किया जाएगा। फ्रेंडशिप डे के मौके पर ये फिल्म देखना सबसे अच्छा रहेगा।