उद्धव ठाकरे को रितेश देशमुख ने दी बधाई
महाराष्ट्र में महीने भर चली सियासी उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। इस खास मौके पर उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है। अभिनेता रितेश देशमुख ने भी उद्धव ठाकरे को ट्विटर के जरिए बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे को बहुत बधाई और मेरे दोस्त आदित्य ठाकरे को भी बहुत बधाई।'
महाराष्ट्र में महीने भर चली सियासी उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। इस खास मौके पर उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है। अभिनेता रितेश देशमुख ने भी उद्धव ठाकरे को ट्विटर के जरिए बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उद्धव ठाकरे को बहुत बधाई और मेरे दोस्त आदित्य ठाकरे को भी बहुत बधाई।'
महाराष्ट्र राज्याचे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री. उध्दवजी बाळासाहेब ठाकरे यांना मनःपूर्वक शुभेच्छा.. @OfficeofUT pic.twitter.com/ldUgTdw0PO
— Vilasrao Deshmukh FC (@VilasraoD) 28 November 2019
Many Congratulations to you too my friend @AUThackeray I wish you my best. pic.twitter.com/ubhOeHYn5z
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) 28 November 2019