मनोरंजन की दुनिया में रोजाना कुछ नया होता है। फैंस भी चहेते सितारों और पसंदीदा फिल्मों के बारे में हर जानकारी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। सिनेमा जगत में आज भी बहुत कुछ देखने और सुनने को मिला। फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ...
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी चर्चा में रहती हैं। कियारा का नाम बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ा जाता है। दावा है कि दोनों जल्द ही शादी का भी सोच रहे हैं। इसी बीच, कियारा आडवाणी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जल्द ही एक बड़ी अनाउंसमेंट करने की बात कही है। वहीं, कियारा के इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से उनकी और सिद्धार्थ की शादी की बात शुरू हो गई है।
Kiara-Sidharth: 2 दिसंबर को सिद्धार्थ संग शादी का एलान करेंगी कियारा? अभिनेत्री के पोस्ट ने फैंस को किया खुश
अभिनेता कार्तिक आर्यन के सितारे इस वक्त बुलंदी पर हैं। एक के बाद एक कई शानदार प्रोजेक्ट्स उनकी झोली में हैं। हाल ही में, खबर आई थी कि कार्तिक 'हेरा फेरी-3' का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस खबर की पुष्टि एक्टर परेश रावल ने की। इसके बाद कार्तिक के फैंस खुशी से झूम उठे। वहीं, अक्षय कुमार के फैंस को निराशा हुई। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कार्तिक को लेकर कई तरह की फनी रील्स और मीम्स भी वायरल होने लगे। इन पर अब कार्तिक आर्यन ने चुप्पी तोड़ी है।
ईवा ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। पिछले कुछ समय से उन्होंने छोटे पर्दे से दूरी बनाकर रखी थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में धमाकेदार वापसी की है। ईवा इन दिनों दंगल टीवी के नए शो 'जनम जनम का साथ' में अपने अभिनय का जलवा दिखाती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में ईवा ने एक इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की है।
तलाक के बाद मुश्किल भरी रही इस एक्ट्रेस की जिंदगी, सिंगल मदर होने पर दर्द बयां करते हुए कही
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 लेकर बिजी हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस में भी बिजी हैं। कहा जा रहा है कि सलमान और रेवती फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों फिल्म लव में दिखाई दिए थे। हालांकि, इसके बाद दोनों की जोड़ी दोबारा देखने को नहीं मिली, लेकिन सलमान खान नें हाल ही में अनाउंसमेंट किया है कि रेवती सलमान के साथ उनकी आगामी फिल्म में काम करेंगी।
30 साल बाद फिर साथ आएंगे सलमान और रेवती, इस फिल्म में नजर आएगी जोड़ी