मनोरंजन की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता रहता है। फिल्मी सितारे और तमाम फिल्में अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहते हैं। कोई स्टार अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया का ध्यान आकर्षित करता है तो कोई फिल्म अपनी कहानी और स्टारकास्ट को लेकर। फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ...
अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। अरबाज और जॉर्जिया काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अरबाज और जॉर्जिया की शादी की खबरें उठती हैं लेकिन अब दोनों से जुड़ी एक शॉकिंग खबर आई है। दावा है कि अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया। यह सब जॉर्जिया के एक स्टेटमेंट के बाद ही कहा जा रहा है।
Arbaaz-Giorgia: 22 साल छोटी गर्लफ्रेंड से अरबाज खान का ब्रेकअप? जॉर्जिया बोलीं- हम सिर्फ अच्छे दोस्त
एक बार फिर 'द कश्मीर फाइल्स' पर विवाद शुरू हो गया है। नौ महीने पहले सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली विवेक अग्निहोत्री की फिल्म एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। दरअसल, हाल ही भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी हेड नदव लापिड ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को सबके सामने उजाकर करने वाली फिल्म को भद्दी और प्रोपेगेंडा पर आधारित फिल्म बताकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म मेकस के पक्ष और विपक्ष में आवाज उठने लगी है। आइए जानते हैं अनुपम खेर से लेकर विवेक अग्निहोत्री तक किसने क्या कहा...
Kashmir Files Controvery: IFFI जूरी हेड के बयान पर बवाल, बोर्ड ने झाड़ा पल्ला तो भड़का इस्राइल, स्वरा का समर्थन
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेता अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म आए एक लंबा समय बीत चुका है। लेकिन फिर भी लोगों के बीच इसकी दीवानगी देखने लायक है। साल 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म कई मायनों में खास थी, जिसे कोई नहीं झुठला सकता है। बेहतरीन टेक्नोलॉजी और टेक्नीक्स से बनी इस फिल्म में जहां लोगों को दो सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का मौका मिला था, वहीं पहली बार अक्षय कुमार को विलेन के रूप में देखा गया था। इस फिल्म को रिलीज हुए चार साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके को चिन्हित करने के लिए निर्माताओं ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
2.0: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज को हुए चार साल, धर्मा प्रोडक्शन्स ने पोस्टर साझा कर लिखा नोट
फिल्म 'हेरा फेरी 3' पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने यह स्वीकार किया था कि वह इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा फिल्म के निर्देशक को लेकर भी काफी समय से चर्चा चल रही थी कि इसके निर्देशन के लिए अनीस बज्मी से संपर्क किया गया है लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अब इस बारे में अनीस ने खुलकर अपनी बात की है।
Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' का निर्देशन नहीं करेंगे अनीस बज्मी? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई