{"_id":"6385c33000c0fa728b6a8221","slug":"did-arbaaz-khan-giorgia-andriani-break-up-actress-said-we-just-friend-no-marriage-plan","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Arbaaz-Giorgia: 22 साल छोटी गर्लफ्रेंड से अरबाज खान का ब्रेकअप? जॉर्जिया बोलीं- हम सिर्फ अच्छे दोस्त","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Arbaaz-Giorgia: 22 साल छोटी गर्लफ्रेंड से अरबाज खान का ब्रेकअप? जॉर्जिया बोलीं- हम सिर्फ अच्छे दोस्त
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Tue, 29 Nov 2022 02:38 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अरबाज खान और उनके साथ रिश्ते पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अरबाज और वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
Arbaaz Khan, Giorgia Andriani
- फोटो : सोशल मीडिया
अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। अरबाज और जॉर्जिया काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर अरबाज और जॉर्जिया की शादी की खबरें उठती हैं लेकिन अब दोनों से जुड़ी एक शॉकिंग खबर आई है। दावा है कि अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया। यह सब जॉर्जिया के एक स्टेटमेंट के बाद ही कहा जा रहा है।
जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अरबाज खान और उनके साथ रिश्ते पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अरबाज और वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि दोनों के बीच शादी जैसा कुछ नहीं है। लॉकडाउन के बाद ही उनके रिश्ते में काफी बदलाव आ गए हैं। साथ ही यह भी बताया कि वह अरबाज और मलाइका की फैमिली से कई बार मिल चुकी हैं।
जॉर्जिया एंड्रियानी ने कहा कि जैसे की मैंने बताया कि मैं और अरबाज सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। लेकिन जब बात शादी की आती हैं तो सच बताऊं हमारा शादी करने का कोई फ्लान नहीं है। लॉकडाउन ने हमें ऐसा सोचने को मजबूर किया है। वास्तव में लॉकडाउन लोगों को या तो पास लेकर आया, या फिर उन्हें अलग किया। जॉर्जिया के इस बयान के बाद ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी अरबाज और जॉर्जिया अपने बीच कड़वाहट नहीं आने दे रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों अरबाज खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी की बात करना अभी जल्दबाजी होगी।
गौरतलब है कि अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच 22 साल का एज गैप हैं। अरबाज, जॉर्जिया से 22 साल बड़े हैं और इस वजह से दोनों कई बार अपने रिश्ते को लेकर ट्रोल हुए हैं। लेकिन दोनों लोगों की बातों को हमेशा इग्नोर करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।