सैटेलाइट चैनल जिंदगी टीवी के डिजिटलाइज होने के बाद इसके सारे धारावाहिक अब भारत समेत पूरी दुनिया में दिखाई दे रहे हैं। आतिफ असलम का गाना टी- सीरीज के यूट्यूब से निकलवा देने वाले लोग इस मसले पर चुप दिखे तो अब नए शोज का भी एलान शुरू हो गया है। पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम न करने देने का तय किए बैठे लोग इस बारे में क्या कह रहे हैं, आइए जानते हैं। हर बयान अपने आप में पूरा मनोरंजन है।
फिल्म और टीवी कलाकारों की यूनियन यानी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिनटा) ने रिपब्लिक टीवी पर पाकिस्तानी लोगों से कथित संबंध रखने वाले फिल्म कलाकारों के नाम सामने आने पर सबसे पहले प्रेस रिलीज जारी की थी। लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों के शोज के मुद्दे पर सिनटा में सन्नाटा है।
सिनटा के सीनियर ज्वाइंट सेक्रेट्री अमित बहल कहते हैं, 'जब से पठानकोट और उरी हमला हुआ है तब से देश में सभी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया है। अब कोई निर्माता या निर्देशक जानबूझकर क्यों उन कलाकारों के साथ काम करना चाहेगा? और फिर हिंदी के 10 हजार कलाकारों का उत्तरदायित्व मेरे ऊपर है। तो मैं ऐसा कोई भी स्टेटमेंट नहीं देना चाहूंगा जो घातक साबित हो। मैं सिर्फ अपने कलाकारों के हित की बात कर सकता हूं।' यानी उन्हें पाकिस्तानी सीरियलों के प्रसारण को लेकर कोई एतराज नहीं है।
हालांकि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने इम्प्लाइज यानी एफडब्यूआईसीई के प्रमुख बीएन तिवारी इस मसले पर आर पार करने के मूड में दिखे। उन्होंने कहा, 'अगर किसी भी चीज का विरोध होता है तो वह पूरी तरह से होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हम अपने कर्मचारियों को काम करने से रोकें जबकि कोई दूसरा अपनी अलग से दुकान खोल कर बैठ जाए। भले ही उनके शोज चाहे पुराने हों या फिर नए हों। हमारी तरफ से उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। हमने चैनल को इस बाबत नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।'
हिंदी फिल्म व टीवी निर्देशकों की संस्था इफ्टडा के अध्यक्ष अशोक पंडित का इस मामले में रिएक्शन थोड़ा अलग रहा। वह कहते हैं, 'हम किसी भी चीज को बैन नहीं कर सकते। यह हमारे हाथ में नहीं है। यह सब सिर्फ सरकार कर सकती है। हम सिर्फ अपनी तरफ से अपने लोगों को उनके साथ काम करने से रोक सकते हैं। अगर हम उनका विरोध करने जाते हैं तो कल को वह यह भी कह सकते हैं कि विरोध करने वाले हम होते कौन हैं? अगर सरकार चीनी उत्पादों को प्रतिबंधित कर सकती है तो यह भी उन्हीं के हाथ में है। जब तक सरकार कोई कानून पारित नहीं करती तब तक यहां पर कोई भी पाकिस्तानी शो चलना गैरकानूनी नहीं है।'
पढ़ें: कार हादसे में घायल हुई ये अभिनेत्री, अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी