लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

EXCLUSIVE: पाकिस्तानी धारावाहिकों का खुलकर इस्तकबाल, अशोक पंडित बोले, 'बैन करने का कोई कानून नहीं'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Fri, 31 Jul 2020 03:08 PM IST
पाकिस्तानी धारावाहिक
1 of 5
सैटेलाइट चैनल जिंदगी टीवी के डिजिटलाइज होने के बाद इसके सारे धारावाहिक अब भारत समेत पूरी दुनिया में दिखाई दे रहे हैं। आतिफ असलम का गाना टी- सीरीज के यूट्यूब से निकलवा देने वाले लोग इस मसले पर चुप दिखे तो अब नए शोज का भी एलान शुरू हो गया है। पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम न करने देने का तय किए बैठे लोग इस बारे में क्या कह रहे हैं, आइए जानते हैं। हर बयान अपने आप में पूरा मनोरंजन है।
पाकिस्तानी धारावाहिक
2 of 5
विज्ञापन
फिल्म और टीवी कलाकारों की यूनियन यानी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिनटा) ने रिपब्लिक टीवी पर पाकिस्तानी लोगों से कथित संबंध रखने वाले फिल्म कलाकारों के नाम सामने आने पर सबसे पहले प्रेस रिलीज जारी की थी। लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों के शोज के मुद्दे पर सिनटा में सन्नाटा है।
विज्ञापन
अमित बहल
3 of 5
सिनटा के सीनियर ज्वाइंट सेक्रेट्री अमित बहल कहते हैं, 'जब से पठानकोट और उरी हमला हुआ है तब से देश में सभी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया है। अब कोई निर्माता या निर्देशक जानबूझकर क्यों उन कलाकारों के साथ काम करना चाहेगा? और फिर हिंदी के 10 हजार कलाकारों का उत्तरदायित्व मेरे ऊपर है। तो मैं ऐसा कोई भी स्टेटमेंट नहीं देना चाहूंगा जो घातक साबित हो। मैं सिर्फ अपने कलाकारों के हित की बात कर सकता हूं।' यानी उन्हें पाकिस्तानी सीरियलों के प्रसारण को लेकर कोई एतराज नहीं है।
पाकिस्तानी धारावाहिक
4 of 5
विज्ञापन
हालांकि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने इम्प्लाइज यानी एफडब्यूआईसीई के प्रमुख बीएन तिवारी इस मसले पर आर पार करने के मूड में दिखे। उन्होंने कहा, 'अगर किसी भी चीज का विरोध होता है तो वह पूरी तरह से होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हम अपने कर्मचारियों को काम करने से रोकें जबकि कोई दूसरा अपनी अलग से दुकान खोल कर बैठ जाए। भले ही उनके शोज चाहे पुराने हों या फिर नए हों। हमारी तरफ से उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। हमने चैनल को इस बाबत नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अशोक पंडित
5 of 5
विज्ञापन
हिंदी फिल्म व टीवी निर्देशकों की संस्था इफ्टडा के अध्यक्ष अशोक पंडित का इस मामले में रिएक्शन थोड़ा अलग रहा। वह कहते हैं, 'हम किसी भी चीज को बैन नहीं कर सकते। यह हमारे हाथ में नहीं है। यह सब सिर्फ सरकार कर सकती है। हम सिर्फ अपनी तरफ से अपने लोगों को उनके साथ काम करने से रोक सकते हैं। अगर हम उनका विरोध करने जाते हैं तो कल को वह यह भी कह सकते हैं कि विरोध करने वाले हम होते कौन हैं? अगर सरकार चीनी उत्पादों को प्रतिबंधित कर सकती है तो यह भी उन्हीं के हाथ में है। जब तक सरकार कोई कानून पारित नहीं करती तब तक यहां पर कोई भी पाकिस्तानी शो चलना गैरकानूनी नहीं है।'

पढ़ें: कार हादसे में घायल हुई ये अभिनेत्री, अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;