पैन इंडियन स्टार आर माधवन फिर से डिजिटल मनोरंजन जगत में लौट रहे हैं और इस बार वह आ रहे हैं अपने दुनिया भर में फैले प्रशंसकों को हंसाने, गुदगुदाने और लोटपोट करने। जी हां, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी हिंदी सिनेमा की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म के पांच साल बाद अभिनेता आर माधवन फिर से एक कॉमेडी ड्रामा के साथ लौट रहे हैं। माधवन देश में वेब सीरीज का दौर शुरू करने वाले सितारों में गिने जाते हैं। उनकी प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुई वेब सीरीज ‘ब्रीद’ दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज में शुमार है और अब वह नेटफ्लिक्स पर दिखने वाले हैं अपनी अगली वेब सीरीज ‘डिकपल्ड’ में। इस सीरीज में उनके साथ उनकी पत्नी के किरदार में दिखेंगी सुरवीन चावला।
डिकपल्ड यानी एक ऐसे जोड़े की कहानी जिसके वैचारिक मतभेद उन्हें साथ साथ रहने नहीं देते और उनके रिश्ते ऐसे हैं कि वह अलग होने को लेकर भी सही फैसला नहीं ले पाते। लेखक मनु जोसफ की लिखी वेब सीरीज ‘डिकपल्ड’ की कहानी दिल्ली के पास गुरुग्राम के एक जोड़े की कहानी है। सीरीज में माधवन बने हैं एक उपन्यास लेखक आर्या और उनकी पत्नी श्रुति के किरदार में हैं सुरवीन चावला। श्रुति कॉरपोरेट कंपनी में सीईओ है और अपनी स्वतंत्रतावादी सोच के चलते उसका अपने पति से मनभेद बना रहता है। आर्या की कोशिश यही है कि ये मनभेद बस मतभेद में न बदल जाए।
वेब सीरीज ‘डिकपल्ड’ का नेटफ्लिक्स पर प्रसारण 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। बुधवार को सीरीज की पहली झलक सामने आई जिसमें दिखता है कि ये जोड़ा अपने वैवाहिक जीवन के एक निर्णायक दौर से गुजर रहा है। पति पत्नी की ये नोंकझोंक ही परिस्थितिजन्य हास्य पैदा करती है। कुछ कुछ ऋषिकेष मुखर्जी के दौर की कहानी लिए वेब सीरीज ‘डिकपल्ड’ इन हालात को बिल्कुल आधुनिक परिवेश में पेश करने की कोशिश प्रतीत होती है। सीरीज का ट्रेलर वाकई दिलचस्प बन पड़ा है और इसे देखने के बाद तय है कि नेटफ्लिक्स के ग्राहकों के बीच इसका इंतजार और बढ़ गया है।
आर माधवन की इस साल जो एक फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई है, उस फिल्म ‘मारा’ के बाद से दर्शक उनसे और भी प्रयोगवादी सिनेमा और सीरीज की अपेक्षा करते रहे हैं। तमिल फिल्म ‘मारा’ के बारे में रोचक तथ्य ये रहा है कि इस सीरीज को तमिलनाडु से ज्यादा देश के दूसरे हिस्सों में देखा गया। एक चित्रकार की तलाश में घूमती नायिका की इस कहानी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। अब एक बार फिर से माधवन वेब सीरीज ‘डिकपल्ड’ में एक रचनात्मक इंसान का किरदार निभाने जा रहे हैं।
वेब सीरीज ‘डिकपल्ड’ के बारे में माधवन कहते हैं, ‘मेरा किरदार इस सीरीज में ऐसा है कि वह काल्पनिक कथाएं (उपन्यास) तो लिखता है लेकिन असल दुनिया में वह बहुत यथार्थवादी है। वह किसी चीज को बस यूं ही जाने नहीं देता। उसकी नीयत में समझौता जैसा कोई शब्द नहीं है। और, उसकी यही बात उसकी शांतचित्त सीईओ पत्नी को खटकती है। मुझे खुशी है कि मनु जोसफ की लिखी इस कहानी को हार्दिक मेहता जैसे काबिल निर्देशक ने हकीकत में तब्दील किया। इस सीरीज को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए मैं भी खासा उत्साहित हूं।’