'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'देसी ब्वॉयज', 'इनकार' और 'ये साली जिंदगी' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय की चमक बिखेरने वाली चित्रांगदा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। लंबे फिल्मी करियर के बावजूद भी चित्रांगदा बॉलीवुड में अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाईं। आज उनका जन्मदिन है।
चित्रांगदा सिंह के इंटरनेशल गोल्फर पति को जाना पड़ा था जेल, इस वजह से लिया तलाक
चित्रांगदा सिंह के इंटरनेशल गोल्फर पति को जाना पड़ा था जेल, इस वजह से लिया तलाक