पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहां की राजनीति में कब क्या मोड़ आ जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता। हाल ही में पश्चिम बंगाल पहुंचे सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्मकार सत्यजीत रे के नाम पर राष्ट्रीय स्तर के एक फिल्म पुरस्कार की घोषणा की है। जावड़ेकर ने कोलकाता में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की।