बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज की जाती हैं। सालभर रिलीज हुए इन फिल्मों में से कुछ दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं तो वहीं कुछ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं दिखा पाती है। देश में फिल्मों का एक अच्छा खास कारोबार है। ऐसे में कोरोना काल के कारण लगे लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद होने पर फिल्मों को रिलीज करने पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। लेकिन, लोगों तक इन फिल्मों को पहुंचाने के लिए मेकर्स ने डिजिटल माध्यम का सहारा लिया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लोगो में फिल्मों का क्रेज काफी ज्यादा है।
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। देशभर के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। हालांकि, देश में सुपरहिट हुई ऐसी कई फिल्में हैं, जो विदेश में हिट तो दूर रिलीज तक नहीं की गई है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो बैन होने के कारण विदेशों में रिलीज नहीं हो पाई।
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। देशभर के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। हालांकि, देश में सुपरहिट हुई ऐसी कई फिल्में हैं, जो विदेश में हिट तो दूर रिलीज तक नहीं की गई है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो बैन होने के कारण विदेशों में रिलीज नहीं हो पाई।