हेमा मालिनी बॉलीवुड की वो अदाकारा हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपने डांस से भी लोगों का खूब दिल जीता है। हेमा मालिनी को बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जाता है। हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम किया, लेकिन इसके बावजूद कभी भी हेमा मालिनी ने अपनी फिल्मों में न तो बोल्ड सीन दिए और न ही कभी किसी निर्देशक के कहने पर अपने लुक्स और सींस के साथ किसी भी तरह का समझौता किया।
मां से हो गई थीं गुस्सा
हेमा मलिनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक ऐसे किस्से के बारे में बताया जिसकी वजह से वो अपनी मां से काफी परेशान हो गई थीं। हेमा मालिनी ने बताया कि एक फिल्म में उन्हें रोमांटिक सीन करना था, लेकिन इस दौरान हेमा मालिनी अपनी मां से इतना अधिक परेशान हो गई थीं कि वो शूटिंग छोड़कर घर जाने के लिए तैयार हो गई थीं।
हेमा मालिनी ने मां से कह दी थी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की बात
हेमा मालिनी के गुस्से का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी मां से फिल्म जगत में काम न करने तक की बात कह दी थी। हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत राज कपूर की फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ से की थी और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी। लेकिन बता दें कि फिल्म जगत में काम करने का आइडिया कभी भी हेमा मालिनी का नहीं था।
हेमा मालिनी की मां चुनती थीं फिल्में
हेमा मालिनी ने एक मीडिया बातचीत में बताया था कि फिल्म जगत में उन्हें हीरोइन बनाने का निर्णय उनकी मां जया ने लिया था। इसलिए उनकी फिल्मों से लेकर स्क्रिप्ट सुनने और पैसों की देख-रेख तक का पूरा हिसाब उनकी मां ही रखती थीं। इतना ही नहीं हेमा मालिनी की मां उनके साथ हर शूट पर भी मौजूद रहती थीं। हेमा मालिनी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अपनी शादी के पहले वो कभी भी शूटिंग के सेट पर अकेली नहीं गईं।
हेमा मालिनी ने साझा किया किस्सा
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा साझा करते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि, ‘जब एक रोमांटिक सीन में निर्देशक उनसे कुछ क्रिएटिव करवाना चाहते थे, तो उनकी मां लगातार उन्हें वो सीन करने से रोक रही थीं’। उस दौरान निर्देशक और मां के बीच हेमा मालिनी इतनी ज्यादा पिस गईं कि वो शूटिंग छोड़कर ही चली गईं’। हेमा मालिनी ने बताया कि कुछ सींस को लेकर उनकी मां बेहद ही प्रोटेक्टिव हो जाती थीं जिस वजह से निर्देशक उन्हें और उनकी मां को अलग सीन सुनाते थे।
आज अपनी मां का मानती हैं आभार
हेमा मालिनी ने इस खास बातचीत में ये भी बताया कि एक ऐसा समय भी आ गया था जब उन्होंने सीधे तौर पर अपनी मां को फिल्म जगत तक छोड़ने की धमकी दे दी थी। हालांकि हेमा मालिनी का मानना है कि आज वो अपनी मां इसी बात का आभारी हैं कि उनकी वजह से ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की फिल्म जगत में एक साफ-सुथरी छवि है। हेमा मालिनी ने कहा उनकी मां हमेशा उन्हें गाइड करती थीं।