बॉलीवुड की मोहिनी और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 15 मई को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। ऐसे में इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से कई कलाकारों ने अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां दी। बता दें कि माधुरी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म 'अबोध' से की थी । उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेजाब' थी जो 1988 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म से माधुरी को ऐसी सफलता मिली कि फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
माधुरी को जन्मदिन की बधाई देने की लिस्ट में पहला नाम उनके पति श्रीराम नेने का आता है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर माधुरी को टैग करते हुए लिखा 'प्लानेट की सबसे खूबसूरत महिला और मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।'
माधुरी के को-स्टार अनिल कपूर भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देना नहीं भूले। उन्होंने लिखा, माधुरी दीक्षित आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई, आप मेरी सबसे अच्छी को-स्टार में से एक रही हैं और एक अच्छी दोस्त भी, आपके साथ काम करने की यादें आज भी मुझे नयापन देती हैं, आपकी उम्र लंबी हो और हमेशा की ग्लैमरस और शानदार रहें, ढेर सारा प्यार और हमेशा खुश रहें।'
अभिनेता अभिषेक बच्चन लिखते हैं 'जन्मदिन की हार्दिक बधाई माधुरी जी, हमेशा ढेर सारा प्यार और सम्मान आपके लिए।' रितेश देशमुख ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मेरी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस माधुरी जी, आप हमेशा फिल्म इंडस्ट्री में चमकती रहें, हमेशा हंसती रहें और खुशियां-प्यार हमेशा आपके साथ रहे।'
नये कलाकारो में अभिनेत्री कियारा आडवानी ने भी माधुरी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, मेरी सबसे पहली फेवरेट एक्ट्रेस माधुरी मैम को जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद, मेरे लिए आपके साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं है, आपका यह साल भी बेहद शानदार रहे, आप पर भगवान का प्यार और आशीर्वाद हमेशा बने रहे।' बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कलंक में कियारा को माधुरी के साथ काम करने का मौका मिला था।