बॉलीवुड में हिट होने का कोई फार्मूला नहीं है। यहां मेहनत, लक और मौके का फायदा जिसने उठाया, समझो वही एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ता गया। बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने दमदार एंट्री की। इन्हें देखकर लगा कि ये रेस में दूर तक जाएंगी लेकिन पहली फिल्म के बाद ही इनके कदम लड़खड़ाने लगे। आज बात ऐसी ही अभिनेत्रियों की जो पहली बॉलीवुड फिल्म हिट देने के बाद फिर ये कारनामा दोबारा नहीं दोहरा पाईं।
सोनल चौहान
इमरान हाश्मी की फिल्म 'जन्नत' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सोनल चौहान रातोंरात चर्चा में आ गई थीं। उनकी खूबसूसती के चर्चे हर तरफ हो रहे थे। सोनल को देखकर लगा कि मानो बॉलीवुड में उनका लंबा करियर है। लेकिन दूसरी फिल्म फ्लॉप होने के बाद ये उम्मीद टूट गई। कई फिल्मों में आने के बाद भी सोनल कभी मुख्यधारा की हीरोइन नहीं बन पाईं।
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म से छा गई थीं । उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म 'जन्नत 2' से डेब्यू किया था । ईशा बॉलीवुड में आने से पहले मॉडलिंग करती थीं । उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2007 में भाग लिया था । यहां उन्हें मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड मिला था । ईशा ने 'जन्नत 2' के बाद भी कई फिल्में कीं लेकिन इनमें अभिनेत्री के रोल का कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा।
प्रीति झंगियानी
प्रीति झंगियानी ने अपना करियर साल 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' से शुरू किया था । उनकी ये डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म की सफलता के बाद प्रीति से उनके फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं। लेकिन जल्द ही अभिनेत्री ने बॉलीवुड से दूरी बना ली । प्रीति ने साल 2008 में मॉडल और एक्टर परवीन डबास के साथ शादी की थी।
ग्रेसी सिंह
ग्रेसी सिंह को फिल्म 'लगान' में आमिर खान के साथ पहली बार काम करने का मौका मिला। फिल्म भी हिट थी और ग्रेसी भी। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर तो आईं लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाईं। फिल्मों में गुंजाइश ना देखते हुए ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड से दूरी बना ली।