हिंदी सिनेमा में अगर बात अनारकली की हो तो सबसे पहले जहन में नाम आता है मधुबाला का, लेकिन यह भी सच है कि अनारकली के किरदार की बात होते ही बीना राय का जिक्र जरूर होता है, क्योंकि फिल्म मुगल-ए-आजम की रिलीज से सात साल पहले वह अनारकली के किरदार में छाप छोड़ चुकी थीं। सिनेमा जगत में कई अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं जिन्होंने न सिर्फ अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया बल्कि अपने किरदारों से एक अमिट छाप छोड़ी है, जो आज तक कायम है। इन्हीं में से एक रहीं बीना राय। जिन्हें 'ताजमहल', 'घूंघट' और अनारकली जैसी फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्मीं दुनिया में कैसे हुए थी बीना राय की एंट्री।
अभिनेत्री बीना राय ने फिल्म 'अनारकली' से अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। वह भले ही उस जमान की अभिनेत्री रहीं हो जब पर्दे पर सब कुछ ब्लैक एंड व्हाइट था लेकिन बीना राय का अभिनय हर किरदार में रंग भर देता था। बीना राय की पैदाइश 1931 में लाहौर में हुई थी और उनका असली नाम कृष्ण सरीन था। बंटवारे के समय बीना राय का परिवार कानपुर में बस गया। वहीं बीना राय ने लखनऊ में आकर आईटी कॉलेज में दाखिला लिया और यहीं से उनके मन में अभिनय की नींव पड़ी।
बीना राय अपने कॉलेज के नाटकों के मंचन आदि में भाग लिया करती थीं और अखबार में टैलेंट कंटेस्टेंट का विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने फिल्मों में जाने का मन बना लिया। हालांकि इस बारे में उनके घर वालों को नहीं पता था। बताया जाता है कि बीना राय अपने घरवालों के सामने मुंबई जाने की जिद पर अड़ गईं और आखिरकार उनकी यह जिद मान ली गई। इसके बाद उन्होंने कॉन्टेस्ट के लिए आवेदन किया और वह जीत भी गईं।
बतौर अभिनेत्री बीना राय की पहली फिल्म किशोर साहू की 'काली घटा' थी। कहा जाता है कि कृष्णा सरीन को बीना राय नाम देने वाले निर्देशक किशोर साहू ही थे। 1951 में रिलीज हुई यह फिल्म तो खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन बीना की खूबसूरती ने अपना जादू बिखेर दिया और निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में लेने लगे। फिर फिल्म अनारकली से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। इसके बाद फिल्म मुगल-ए-आजम में भी अनारकली के किरदार के लिए बीना राय को अप्रोच करने की बात चली हालांकि बात नहीं बन पाई।
अपने 15 साल के करियर में बीना राय ने कुल 19 फिल्में की थी और फिल्म घूंघट के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। बीना राय ने अभिनेता प्रेम नाथ से शादी की थी और घर गृहस्थी में रम गईं। उनके दो बेटे प्रेम किशन और कैलाश नाथ हैं। 6 दिसंबर साल 2009 में बीना राय ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।