फिल्म ‘करण अर्जुन’ की मेकिंग के दौरान जो कुछ हुआ उसके बाद से अजय देवगन और शाहरुख खान के बीच बहुत कुछ हुआ। लेकिन, समाज के असल नायकों की तरह दोनों ने अपने मतभेद भुलाए और अपने प्रशंसकों को बीती बातें भुलाकर अच्छाई के पैरोकार बनने की नसीहत अपने अपने अंदाज से दी। 'भोला' के दूसरे टीजर लांच पर भी अजय देवगन ने यही किया। फिल्म 'पठान' को लेकर अजय ने कहा, ‘जिस तरह से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई है ऐसा पहले किसी फिल्म की नहीं हुई। मैं दिल से बहुत खुश हूं। शाम को 'आरआरआर' के ऑस्कर में फाइनल नॉमिनेशन का भी पता चलेगा। अब तक फिल्म ने खूब पुरस्कार जीते हैं आगे भी अच्छा ही होगा।’
अजय देवगन की 'दृश्यम 2' साल 2022 की आखिरी हिट फिल्म रही और 'पठान' नए साल के पहले महीने में रिलीज हो रही है। अजय देवगन ने कहा, 'सिर्फ 'पठान' या अपनी हिट फिल्म की बात नहीं कह रहा बल्कि मैं तो सभी फिल्मों के लिए कह रहा हूं कि फिल्में सुपरहिट होनी चाहिए ताकि कोविड के बाद से जो मामला ठंडा हो गया था और दर्शकों का थियेटर में आकर फिल्में देखने का उत्साह खत्म हो गया था, वह उत्साह फिर से आए और थियेटर में आने की आदत पड़े।’
अथिया केएल राहुल का वेडिंग लुक देख फैंस को याद आए 'विरुष्का'
फिल्म 'भोला' अजय देवगन की निर्देशक के रूप में चौथी फिल्म है। बात दूसरे निर्देशकों की निकली तो अजय देवगन बोले, ‘मैंने हर तरह के निर्देशकों के साथ काम किया है। हमने और तब्बू ने गोविंद निहलानी के साथ 'तक्षक' में काम किया। महेश भट्ट, राम गोपाल वर्मा, प्रकाश झा, रितुपर्णो घोष, मणि रत्नम जैसे कई निर्देशकों के साथ काम करते हुए मैंने कमर्शियल और आर्ट दोनों तरह का सिनेमा देखा है। अब दोनों में कोई फर्क नहीं बचा। आज लोगों को वास्तविक सिनेमा को बड़े स्तर पर देखना है। कुछ ऐसे भी निर्देशक भी रहे जिनसे ये सीखा कि क्या नहीं करना है? हर आदमी की अपनी विशेषता होती है। रोहित शेट्टी से ज्यादा मेहनती निर्देशक मैंने आज तक नहीं देखा।’
Athiya Shetty: 416 दिन में बना था अथिया का लहंगा, वेडिंग रिंग समेत कुंदन ज्वैलरी भी बेहद खास