{"_id":"62c330dfb21da11869620953","slug":"apart-from-shabaash-mithu-know-these-female-biopic-movies-report-hit-or-flop-from-gangubai-kathiawadi-to-saina","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shabaash Mithu: शाबाश मिट्ठू से पहले कई महिलाओं पर बन चुकी है बायोपिक, जानें कौन रही हिट और किसे मिली नाकामी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shabaash Mithu: शाबाश मिट्ठू से पहले कई महिलाओं पर बन चुकी है बायोपिक, जानें कौन रही हिट और किसे मिली नाकामी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Tue, 05 Jul 2022 12:04 AM IST
तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। यह भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। शाबाश मिट्ठू में मिताली राज के संघर्ष से लेकर टीम इंडिया के लिए खेलने तक के सफर को दिखाया गया है। हालांकि यह बॉलीवुड की पहली फिल्म नहीं है जो महिला पर केंद्रित है। इससे पहले भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महिला प्रधान फिल्में बनाई जा चुकी हैं। आज हम आपको इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
2 of 5
गंगूबाई काठियावाड़ी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म गंगूबाई की बायोपिक थी। एस हुसैन जैदी और जेन बोर्गेस की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित इस फिल्म में एक साधारण लड़की से एक शक्तिशाली वेश्यालय की मालिक तक के उनके सफर के साथ उनके अधिकारों, समानता और सम्मान के लिए उनकी लड़ाई को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। फिल्म बॉक्स ने ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
विज्ञापन
3 of 5
थलाइवी
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
थलाइवी
थलाइवी अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ जे. जयललिता की बायोपिक थी। इस फिल्म में लीड रोल में कंगना रणौत नजर आई थीं। इस फिल्म ने उनके फिल्मों से राजनीति में उनके सफर को बखूबी दिखाया गया है। हालांकि कंगना की जबरदस्त एक्टिंग के बाद भी यह फिल्म दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर सकी थी। फिल्म ने कुल 1.46 करोड़ का कलेक्शन किया था।
4 of 5
साइना
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
साइना
इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की भूमिका निभाई थी। साइना के नाम 24 अंतर्राष्ट्रीय खिताब हैं और 2015 में, वह दुनिया की नंबर 1 बनने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थीं। फिल्म में हिसार से उनकी यात्रा और शीर्ष तक पहुंचने के उनके संघर्ष को दिखाया गया है। प्रेरक कहानी होने के बावजूद यह फिल्म लोगों के दिलों में जगह नहीं बना सकी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी ठंडा रहा। यह फिल्म टिकट खिड़की पर केवल 1.16 करोड़ का ही कारोबार कर सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
छपाक में दीपिका पादुकोण
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
छपाक
छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है और साथ ही दुनिया के उन सभी एसिड अटैक सर्वाइवर्स की कहानी है जो एक ऐसे अपराध के लिए समान भेदभाव और अपमान का सामना करते हैं जो उन्होंने किया ही नहीं है। फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था। टैलेंटेड एक्टर और डायरेक्टर के होने के बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म ने कुल 34 करोड़ का कारोबार किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।