{"_id":"642182d66cf835e94908048a","slug":"amrita-rao-reveals-she-was-approched-for-salman-khan-film-wanted-but-manager-betrayed-her-2023-03-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Amrita Rao: जब मैनेजर ने लिया अमृता राव से बदला, सलमान खान की हीरोइन बनते-बनते रह गई थीं एक्ट्रेस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Amrita Rao: जब मैनेजर ने लिया अमृता राव से बदला, सलमान खान की हीरोइन बनते-बनते रह गई थीं एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Mon, 27 Mar 2023 05:20 PM IST
अमृता राव पिछले काफी समय से फिल्मी दुनिया से गायब हैं। उन्होंने विवाह जैसी फिल्मों से तहलका मचाया था। इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं। फैमिली ड्रामा फिल्म फैंस को खूब पसंद आई थी। हाल ही में अमृता राव ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अभिनेत्री ने अपने मैनेजर पर सलमान खान की एक फिल्म का ऑफर छिपाने का आरोप लगाया है।
2 of 5
अमृता राव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अमृता अरोड़ा ने आरजे अनमोल से शादी रचाई है। हाल ही में आरजे अनमोल की किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' लॉन्च हुई है। जिसे बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया था। इस किताब में अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी से जुड़े अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि साल 2000 में आई सलमान खान की फिल्म वांटेड के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था, लेकिन उनके मैनेजर ने उन्हें इसकी भनक तक लगने नहीं लगने दी और यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया कि अमृता के पास डेंट्स खाली नहीं हैं।
अमृता राव ने खुलासा किया कि कुछ महीने के बाद मैं हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। एक दिन शूटिंग के बाद मैं होटल की लॉबी में बैठी थी, तभी बोनी कपूर के साथ काम करने वाले प्रोडक्शन के एक शख्स मुझसे टकरा गए। उन्होंने कहा- 'ओह, हाय अमृता! तुम कैसी हो? अगर तुम्हारी डेट की दिक्कत नहीं होती तो तुम आज हमारे लिए सलमान खान की फिल्म वांटेड की शूटिंग कर रही होती।'
4 of 5
अमृता राव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
अमृता ने कहा यह सुनने के बाद मैं उसकी तरफ असमंजस में देखती रही। फिर मैंने पूछा मुझे कब मुझे कब वांटेड के लिए अप्रोच किया गया? जवाब में उसने कहा, 'अरे ऑफर हुई थी तुम्हें, मैंने तुम्हारे मैनेजर को फोन किया था और उसने कहा कि तुम्हारे लिए समय निकाल पाना बहुत मुश्किल है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
अमृता राव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
यह सुनने के बाद अमृता राव का दिल टूट गया, क्योंकि मैनेजर ने कभी उनको इस ऑफर के बारे में बताया ही नहीं। अभिनेत्री ने कहा, मुझसे अलग होने के फैसले को उसने निगेटव लिया और मुझसे बदला लेने का फैसला किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।