पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। इस बात की खबर लगते ही अमिताभ और अभिषेक के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
25 प्रतिशत लिवर ही करता है काम
हेपेटाइटिस इंफेक्शन के कारण अमिताभ बच्चन का 75 प्रतिशत लिवर खराब हो चुका है। उनका सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर ही ठीक तरह से काम करता है। दरअसल ये घटना साल 1983 में उनकी फिल्म कुली के दौरान हुई थी। पुनीत इस्सर ने अमिताभ को शूटिंग के दौरान पेट में पंच मार दिया था। यह पंच इतना तेज था कि अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण बिग-बी के शरीर में खून की काफी कमी हो गई थी। उन्हें मुंबई के कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ब्लीडिंग के कारण हालत बेहद नाजुक हो गई।
आनन-फानन में करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड इकट्ठा किया गया। इस दौरान एक लापरवाही भी हुई। जिसमें हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून अमिताभ बच्चन को चढ़ा दिया गया। इस लापरवाही के कारण बिग बी के शरीर में संक्रमण फैला और लिवर सिरोसिस का कारण बना। 2012 में लिवर का 75 फीसदी संक्रमित हिस्सा काटकर अलग किया गया।
आंतें भी कमजोर
साल 2005 में अमिताभ के पेट में तेज दर्द हुआ था। तब अंदाजा लगाया गया कि ये गेस्ट्रो संबंधी समस्या है, लेकिन चेकअप में सामने आया कि उन्हें इंटेस्टाइन संबंधी समस्या है। डॉक्टरों का कहना था कि अगर इस समस्या का समय रहते उपाय न किया जाए, तो ये घातक साबित हो सकती है। बिग बी को इसका ऑपरेशन कराना पड़ा। इसके अलावा अमिताभ अस्थमा से भी पीड़ित हैं।
रिटायर होना चाहता हूं
बीते साल अमिताभ बच्चन बीमार हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिग बी ने कार से मनाली तक का सफर तय किया था। यहां वो ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा था कि लंबी कार यात्रा के बाद उनके शरीर ने संकेत दे दिए हैं कि रिटायर होने का समय आ गया है।
अमिताभ के बाद अभिषेक भी कोरोना पॉजिटिव,बाकी बच्चन परिवार की रिपोर्ट आई निगेटिव