अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे चुकी है। 'राम सेतु' को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। फिल्हाल दर्शकों को यह फिल्म फ्री में उपलब्ध नहीं होने वाली है। दर्शकों को इसे देखने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है।
फिल्म ने की इतनी कमाई
फिल्म 'राम सेतु' 25 अक्तूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 92 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई कम होती गई।
यह भी पढ़ें: Mohan Kapur: अश्लील फोटो...शादी...और शारीरिक संबंध, नाबालिग ने मिस मार्वल फेम मोहन कपूर पर लगाए संगीन आरोप
फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
यह फिल्म 148 मिनट लंबी है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 5.3 की रेटिंग मिली है। इस फैंटेसी एडवेंचर फिल्म में अक्षय कुमार ने नास्तिक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई है, जो 'राम सेतु' का सच जानना चाहता है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
यह भी पढ़ें: दुखद: दिग्गज उड़िया अभिनेत्री झरना दास का निधन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख