एलन मस्क ने जब से ट्वीटर का अधिग्रहण किया है, वह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। फिलहाल अब अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कान्ये वेस्ट की एक विवावित पोस्ट के बाद ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया है। हालांकि इसे लेकर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है। जहां कई लोग मस्क के इस फैसले से सहमत हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल जानते हैं कि आखिर क्यों किया गया कान्ये वेस्ट का अकाउंट सस्पेंड।
कान्ये वेस्ट अपने प्रोफेशन से तो मशहूर हैं ही, इसके अलावा वह उनके विवादित बयानों के लिए भी चर्चा में रहते हैं। दो महीने पहले जानकारी सामने आई थी कि कान्ये वेस्ट के अकाउंट पर कार्यवाही की गई है और अब आखिरकार ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सख्त कदम उठाते हुए उनके अकाउंट को निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने यहूदी धर्म चिन्हें स्टार ऑफ डेविड के साथ स्वास्तिक को जोड़ा था।
कान्ये वेस्ट के ट्विटर अकाउंट का निलंबित होना तो चर्चा का विषय बना हुआ ही है, इसके अलावा सबसे ज्यादा दिलचस्प ये रहा कि सबसे पहले एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- दिस इज नॉट (यह नहीं है)। इसके साथ ही उन्होंने एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- "मैंने भरसक कोशिश की। इसके बावजूद उन्होंने फिर से हिंसा भड़काने के खिलाफ हमारे नियम का उल्लंघन किया। खाता निलंबित कर दिया गया"।


इंस्टाग्राम पर भी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था
कान्ये को पहले भी इंस्टाग्राम पर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था। अक्टूबर 2022 में भी यहूदियों को लेकर कुछ टिप्पणी के स्क्रीन शॉट्स साझा किए थे जिसके चलते उनके इंस्टा अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया था वहीं, मार्च में भी रैपर को 24 घंटे के लिए इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म से सस्पेंड कर दिया गया था। कान्ये वेस्ट पर आरोप लगा था कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभद्र भाषा, उत्पीड़न और नस्लीय टिप्पणी भरा पोस्ट किया। इसके बाद नीतियों के उल्लंघन के लिए वेस्ट के खाते से सामग्री भी हटा दी गई थी।