बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कृति, वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं। वहीं, दर्शकों ने भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया। इन दिनों, वरुण धवन और कृति सेनन अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में, कृति सेनन और वरुण धवन ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वरुण धवन ने कृति सेनन की निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात कही। साथ ही सोशल मीडिया पर कृति सेनन के भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपने दिल की बात करती दिख रही हैं।
पहले देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर कृति सेनन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कृति अपने दिल की बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कृति सेनन प्रभास को डार्लिंग कहकर बुला रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कृति सेनन स्टेज पर खड़ी होकर डार्लिंग शब्द का इस्तेमाल करती हैं। इसके बाद वीडियो में प्रभास और कृति के साथ वाली क्लिप को जोड़ा गया है। वहीं, एक दूसरे वायरल वीडियो में कृति यह बता रही हैं कि 'आदिपुरुष' प्रभास ने उन्हें तेलुगू में मदद की और उन्होंने प्रभास को हिंदी में मदद की।
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कृति सेनन और वरुण धवन के इंटरव्यू का वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें कृति से पूछा गया था कि वह कार्तिक, प्रभास और टाइगर में से किससे शादी करेंगी? इस पर कृति ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह प्रभास से शादी करेंगी। उन्होंने कहा मैंने प्रभास के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग के समय खूब मस्ती की वह बहुत ही डाउन टू अर्थ हैं और वह हमेशा ही खुश रहते हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं। हालांकि, बाद में वह बात बदलकर कहती हैं कि स्क्रीन पर हम साथ अच्छे दिखते हैं। इसके अलावा, वरुण धवन का एक स्टेंटमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि कृति सेनन को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है।
बता दें कि जब 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज हुआ था तब प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री देखकर कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, प्रभास का नाम पहले भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर फिर से कृति सेनन और प्रभास के रिश्ते की खबर आग की तरह वायरल हो रही है।