फिल्मी सितारों के अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की खबरें आती रहती हैं। इस बार अभिनेत्री ईशा गुप्ता का अकाउंट हैक हो गया है। ईशा गुप्ता जन्नत 2, रुस्तम और वन डे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि बीते तीन दिन के अंदर उनका सोशल मीडिया अकाउंट कई बार हैक हुआ है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को परेशान न होने की लिए भी बोला है।