बॉलीवुड के बहुत से सितारे ऐसे हैं जिनकी लगभग पूरी फैमिली ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। इसमें बच्चन परिवार का नाम भी शामिल हैं जिसमें अमिताभ, ऐश्वर्या, अभिषेक और जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे माने जाते हैं। हालांकि इस परिवार की बेटी श्वेता बच्चन ने कभी भी फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया लेकिन वो हमेशा लाइमलाइट में छाईं रहती हैं। श्वेता फिल्मों की काफी शौकीन हैं और उन्हें सलमान और आमिर दोनों ही सितार बहुत पसंद है। इस बात का खुलासा उनके भाई अभिषेक बच्चन ने काफी साल पहले किया था।