{"_id":"641c985b86b170b4d20d24c5","slug":"aamir-khan-son-junaid-khan-bollywood-debut-with-hindi-remake-of-tamil-film-love-today-know-the-inside-story-2023-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Amir Khan: साउथ की इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे आमिर के बेटे जुनैद! पिता की तरह एक्टिंग में आजमाएंगे किस्मत","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Amir Khan: साउथ की इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे आमिर के बेटे जुनैद! पिता की तरह एक्टिंग में आजमाएंगे किस्मत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Thu, 23 Mar 2023 11:50 PM IST
सुपरस्टार आमिर खान के बेटे इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि, जुनैद खान को एक सुपरहिट साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए साइन किया गया है। जी हां, अब अपने पिता की तरह ही जुनैद भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। तमिल भाषा की हिट फिल्म 'लव टुडे' का हिंदी रीमेक बने जा रहा है, इस फिल्म में आमिर के लाडले नजर आने वाले हैं।
2 of 5
आमिर खान, जुनैद खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
फैंटम फिल्म्स और सृष्टि आर्या इस सुपरहिट तमिल फिल्म का रीमेक बना रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने मेल लीड एक्टर को फाइनल कर लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए आमिर खान के बेटे जुनैद खान हीरो का रोल प्ले करते दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउन्समेंट नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, जुनैद को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है और वह जल्द ही फिल्म के फाइनल एक्टर हो सकते हैं।
विज्ञापन
3 of 5
आमिर खान, जुनैद खान
- फोटो : सोशल मीडिया
तमिल भाषा में बनी 'लव टुडे' की स्टोरी की बात करें तो यह एक लव स्टोरी फिल्म है, जो पिछले साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट पांच करोड़ रुपये का था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में साउथ के जाने-माने एक्टर प्रदीप रंगनाथन और इवाना अहम भूमिका में नजर आए थे। वहीं, फिल्म का निर्देशन और लेखन भी प्रदीप ने ही किया था।
4 of 5
आमिर खान, जुनैद खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
आमिर के लाडले जुनैद के एक्टिंग करियर की बात करें तो वह इससे पहले यशराज बैनर की फिल्म 'महाराजा' में काम कर चुके हैं। बता दें कि फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह आमिर खान प्रोडक्शंस में बनी बेव सीरिज 'प्रीतम प्यारे' का भी हिस्सा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
आमिर खान, जुनैद खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि उन्होंने अपने पिता के साथ ही ‘लाल सिंह चड्ढा’के लिए भी ऑडिशन दिया था। जुनैद ने अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामाटिक आर्ट्स, लॉस एंजिलिस से पढ़ाई की हैं और अब वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।