{"_id":"641c3a0905d8aa4f1205ffe8","slug":"pathaan-streaming-on-ott-prime-video-with-deleted-scenes-shah-rukh-khan-fans-said-release-it-again-in-theatres-2023-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pathaan: डिलीटेड सीन्स के साथ ओटीटी पर स्ट्रीम हुई शाहरुख की 'पठान', फैंस बोले- थिएटर में दोबारा रिलीज करो","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: डिलीटेड सीन्स के साथ ओटीटी पर स्ट्रीम हुई शाहरुख की 'पठान', फैंस बोले- थिएटर में दोबारा रिलीज करो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Thu, 23 Mar 2023 10:30 PM IST
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी की दुनिया में आ चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पठान' रिलीज हो चुकी है और इसने ओटीटी पर आते ही फैंस को दीवाना बना दिया है। पर्दे पर रिलीज हुई 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब ओटीटी पर 'पठान' देख फैंस उत्साहित हो गए हैं, क्योंकि ओटीटी पर 'पठान' का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस इसे दोबारा से थिएटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।
2 of 5
फिल्म पठान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
दरअसल, ओटीटी पर 'पठान' को डिलीटेड सीन्स के साथ रिलीज किया गया है यानी कि ओटीटी पर अगर फैंस 'पठान' देखते हैं तो फिल्म में उन्हें वह सीन्स भी देखने मिलेंगे, जो वह थिएटर में नहीं देख पाए। अब 'पठान' के डिलीटेड सीन्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और 'पठान' टि्वटर पर फिर ट्रेंड हो रही है। डिलीटेड सीन्स देखने के बाद जहां फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स नाराज भी नजर आए। दरअसल, फैंस की शिकायत है कि आखिर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इन सीन्स को क्यों काटा?
फिल्म में नए सीन्स को देखने के बाद फैंस बहुत खुश हुए। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर इन सीन्स के साथ फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाता तो फिल्म और भी ज्यादा कमाई करती। दरअसल, फिल्म में पांच नए सीन्स जोड़े गए हैं, जिसमें शाहरुख का रूस में जुल्म सहना, जॉन पर अटैक करना और दीपिका से पूछताछ सहित अन्य दृश्य शामिल हैं, जो फिल्म की कहानी में जान डाल रहे हैं।
अब ट्विटर पर फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है। फैंस फिल्म के डिलीटेड सीन्स शेयर करते हुए इसे दमदार बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म को डिलीटेड सीन्स के साथ दोबारा से थिएटर में रिलीज करो।' फिल्म के एक सीन में शाहरुख का अलग लुक देखने को मिल रहा है। इसे साझा करते हुए फैन ने पूछा, 'यह सीन डिलीट क्यों किया? इस सीन में शाहरुख काफी डैशिंग लग रहे हैं। एक ने लिखा, 'काश इन सीन्स को डिलीट न किया गया होता। हमें शाहरुख का एक और एक्शन देखने को मिलता।
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम अहम भूमिका में हैं। वहीं, जो लोग फिल्म सिनेमाघरों में देख चुके हैं, उनके लिए भी ओटीटी पर नए तड़के के साथ फिल्म रिलीज हुई है, इसलिए वह भी जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Pathaan: डिलीटेड सीन्स के साथ ओटीटी पर स्ट्रीम हुई शाहरुख की 'पठान', फैंस बोले- थिएटर में दोबारा रिलीज करोबॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी की दुनिया में आ चुकी है।