भोजपुरी फिल्मों में अभिनेत्री रानी चटर्जी जाना-माना नाम हैं। एक्ट्रेस अपने काम को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को काफी क्लोज रखना पसंद करती हैं। इन सबके बावजूद एक स्टार होने की वजह से उनके बारे में कई बार निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं चलती रहती हैं। अक्सर उनके रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाए जाते रहते हैं। अब अभिनेत्री ने इसी बारे में एक वीडियो साझा किया है।
सेलेब्स के किसी के साथ रिलेशन में होने ब्रेकअप होने आदि के बारे में अक्सर जानकारियां सामने आना आम बात है, लेकिन कई बार इसी वजह से सितारों क निजी जिंदगी पर काफी असर पड़ता है, जिससे वह परेशान हो जाते हैं। अब रानी चटर्जी भी अपने अफेयर की फेक खबरों से परेशान हो गई हैं। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है लेकिन इसे भी उन्होंने काफी मजेदार अंदाज में बनाया है।
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा से वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- झूठी खबरें क्यों?? चार अफेयर वो भी एक्टर्स के साथ...हाहाहा। इसी के साथ एक्ट्रेस ने स्टॉप फेक न्यूज का हैशटैग भी यूज किया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने वीडियो पर कैप्शन दिया जब मैं गूगल पर देखती हूं कि मेरे चार अफेयर हैं। एक्ट्रेस ने संजय दत्त के गाने 'बाबा बोलता है बस हो गया' पर लिप सिंक किए हैं।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
रानी चटर्जी के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर कई यूजर्स मजेदार कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- "न न अभी अफेयर्स थोड़ी होगा अभी तो बच्ची हो न"। वहीं दूसरे ने लिखा- "गहरी सांस लीजिए आराम से"। बाकी यूजर्स भी हंसी वाली इमोजी ड्रॉप करते नजर आ रहे हैं।
