बीते कुछ दिनों से खेसारी लाल यादव अपनी बेटी कृति यादव पर बन रहे अश्लील गानों से काफी परेशान हैं। इस बात से परेशान होकर हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी को बदनामी से बचाने के लिए गुहार भी लगाई थी। जिसके बाद रानी चटर्जी और यामिनी सिंह उनके समर्थन में आए थे। वहीं 'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर ने तो खेसारी लाल पर ही सवाल उठा दिया था। यामिनी और रानी के बाद अब खेसारी लाल के कट्टर दुश्मन पवन सिंह ने भी इस बात पर उनका समर्थन किया है।
पवन सिंह ने कहा, 'अगर हम लोगों से गलती हो गई है तो हमे बोलिए, सामने वाले से गलती हो गई है तो उसे बोलिए। हमारी मां और बेटी के बारे में या सामने वाले की मां और बेटी के बारे में नहीं बोलना चाहिए। आप ये सब मत करिए। ये गंद ना मचे तो ही बेहतर हैं, हर बेटी हमारी बेटी है, हर बहन हमारी बहन है और हर मां हमारी मां है। मैं नहीं चाहता कि मैं गुस्से में ज्यादा बोला जाऊं'। पवन सिंह ने आगे कहा- 'सबके गाने आएं, सबको आर्शीवाद दीजिए। क्योंकि सबके लिये आप सब ही रियल हीरो हैं, पता नहीं क्या चलता रहता है। हम इस सब में नहीं रहते हैं, लेकिन मन में एक तकलीफ भी है कि ये सब क्या चल रहा है'।
उन्होंने कहा- 'मैं नहीं चाहता हूं कि बोलूं, चुप रहता हूं, तो भी लगता है कि क्यों चुप हूं'। दरअसल, हाल ही में एक समारोह के दौरान खेसारी लाल यादव के एक दोस्त ने राजपूत समाज के एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद लगातार खेसारी लाल यादव को टारगेट किया जाने लगा। उनकी बेटी की अश्लील वीडियोज वायरल की जाने लगी थीं।