लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

New Year 2023: अगले साल समय पर शुरू हो सकेगी आईआईटी, एनआईटी में पढ़ाई; तीन साल से गड़बड़ा रहा था सेशन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Sat, 31 Dec 2022 12:54 PM IST
जेईई मेन पेपर-2 का परिणाम
1 of 4
Higher Education New Year 2023: आने वाले नए साल 2023 में देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई समय पर शुरू होने की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी जेईई मेन और इसके बाद आईआईटी गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए जेईई एडवांस्ड के इंफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षाएं समयानुसार होंगी। इस वर्ष जेईई मेन के दो सेशन जनवरी व अप्रैल में एवं एडवांस्ड परीक्षा चार जून, 2023 को संपन्न होगी।
इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल तक एवं एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा। 19 जून से आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रारंभ होगी। यह काउंसलिंग कई चरणों में 19 जुलाई तक चलेगी। इसके उपरांत लगभग एक अगस्त से आईआईटी, एनआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
 
जेईई मेन
2 of 4
विज्ञापन

2021 में दिसंबर से, 2022 में नवंबर से शुरू हुई पढ़ाई

उल्लेखनीय है कि गत तीन वर्षों से कोविड के चलते सेशन समय पर शुरू नहीं हो रहे थे। वर्ष 2022 में एक से 10 नवंबर के मध्य पढ़ाई शुरू हो सकी थी, जो कि निर्धारित समय से तीन महीने देरी से थी। इसी तरह वर्ष 2021 में पढ़ाई दिसंबर में शुरू हुई थी। इससे पूर्व 2020 में भी पढ़ाई नवंबर-दिसंबर में शुरू हो सकी थी। तब से अभी तक कोरोना के चलते लगातार सेशन देरी से शुरू हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : Education in 2023: नए साल में बदलेगी उच्च शिक्षा की तस्वीर, नए शैक्षणिक सत्र में एंट्री-एग्जिट की सुविधा भी   

विज्ञापन
एनटीए जेईई मेन
3 of 4

इस वर्ष पढ़ाई अगस्त में शुरू होगी

इस वर्ष देश के शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा व पढ़ाई समय पर शुरू करने की योजना बनाई है। इसके तहत परीक्षाएं समय पर शुरू करने के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। यदि इस समय-सारिणी में बदलाव नहीं होता है तो इस वर्ष पढ़ाई अगस्त में शुरू हो जाएगी। जेईई मेन व एडवांस्ड की तिथियां घोषित होने के साथ ही प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भी अपनी परीक्षाएं और प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय से करना सुनिश्चित कर दिया है।

 
JEE Main Exam
4 of 4
विज्ञापन

विद्यार्थियों का होगा लाभ

इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को होगा। अब तक सेशन देरी से शुरू होने के कारण परीक्षाओं की घोषणा जल्द कर दी जाती थी, जिससे शिक्षकों पर जल्दी कोर्स पूरा करने का दबाव रहता था। इसके लिए अवकाश के दिन भी क्लासेज संचालित की जाती थी और सेमेस्टर के सिलेबस को पूरा करवाया जाता था। अब समय से पढ़ाई शुरू होने से विद्यार्थियों के पास अपनी सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी के लिए पर्याप्त समय रहेगा और सेमेस्टर एग्जाम भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;