थाने के सामने निर्वस्त्र हुआ परिवार, रोकने पर फाड़े पुलिस के कपड़े
ग्रेटर नोएडा में दनकौर के बिहारी लाल चौक के पास बुधवार सुबह दलित परिवार के दो पुरुष और तीन महिलाओं ने लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में निर्वस्त्र होकर हंगामा किया। (सभी फोटोः ब्यूरो/अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा)
थाने के सामने निर्वस्त्र हुआ परिवार, रोकने पर फाड़े पुलिस के कपड़े
पुलिस ने पांचों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं, परिवार ने पुलिस पर बदसलूकी और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है।
थाने के सामने निर्वस्त्र हुआ परिवार, रोकने पर फाड़े पुलिस के कपड़े
अट्टा-गुजरान गांव निवासी दो पुरुष व तीन महिलाएं परिवार के साथ लूट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज होकर बुधवार सुबह दनकौर कस्बे में धरने पर बैठ गईं।
थाने के सामने निर्वस्त्र हुआ परिवार, रोकने पर फाड़े पुलिस के कपड़े
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बावजूद परिवार अपनी मांग पर अड़ा रहा।
थाने के सामने निर्वस्त्र हुआ परिवार, रोकने पर फाड़े पुलिस के कपड़े
मनाने के प्रयास में दोनों पुरुषों ने थानाध्यक्ष से हाथापाई करते हुए सर्विस पिस्टल लूटने का प्रयास किया और सीने पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया।