गुरुग्राम सेक्टर-53 थाना पुलिस ने गोल्फ कोर्स रोड पर देह व्यापार करने वाले स्पा सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस हनी टू स्पा सेंटर पर पहुंची, जहां नकली ग्राहक भेजकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया।
इसका संचालन करने वाले युवक विक्रम निवासी तिलक नगर दिल्ली व एक ग्राहक बंटी दैया निवासी सिकंदरपुर, दिल्ली को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ सेक्टर-53 थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने स्पा संचालक के कब्जे से 15700 रुपये भी बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र में देह व्यापार के आरोप में होटल संचालक और महिला काबू
पुलिस ने सलारपुर रोड पर स्थित एक होटल के संचालक और एक महिला को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि होटल संचालक बाहर से लड़कियां बुलाकर एक हजार रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध कराता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने होटल में फर्जी ग्राहक भेजकर संचालक और एक महिला को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी ग्राहक की ओर से दिए एक हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने होटल संचालक सुनील वासी एबला (करनाल) को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है और महिला को कारागार भेज दिया है।
पुलिस उप-अधीक्षक मुख्यालय सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सलारपुर रोड पर होटल संचालक सुनील बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार का धंधा करता है। आज भी उसने अपने होटल में देह व्यापार के लिए लड़कियां बुलाई हुई हैं। सूचना पर विभाग ने टीम गठित करके एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर कर होटल में भेज दिया, जिसने होटल में पहुंचकर काउंटर पर बैठे व्यक्ति से एक हजार रुपये में सौदा तय कर लिया और पुलिस टीम को सूचित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल पर छापामारी करके काउंटर बैठे व्यक्ति को काबू करके पूछताछ की। इसके बाद टीम ने तलाशी ली तो एक युवती भी मिली। पुलिस ने रात होने के कारण महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजकर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुबह दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर सुनील को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और महिला को जेल भेज दिया।