दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत मामले में 10 दिन बाद भी रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस बार पुलिस तफ्तीश में परिवार के बड़े बेटे भुवनेश के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं। इसके साथ ही प्रियंका की अधूरी प्रेम कहानी भी उसके डायरी के पन्नों से बाहर आ रहे हैं।
पुलिस को मिली प्रियंका की निजी डायरी मामले की छानबीन कर रही पुलिस को घर से प्रियंका की एक निजी डायरी मिली है। करीब आठ-दस साल पुरानी डायरी में प्रियंका की निजी जिंदगी के अध्याय लिखे हुए हैं। प्रियंका ने डायरी में अपने अधूरे प्यार का जिक्र करते हुए अपने मामा ललित से माफी भी मांगी है।
डायरी में प्रियंका ने अपने स्कूल के दोस्त का जिक्र करते हुए उससे प्यार का जिक्र किया है। लड़का मॉडल टाउन का रहने वाला है और अब मकान खाली करके जा चुका है। डायरी में बार-बार प्रियंका अपने मामा ललित से माफी मांगती है।
हालांकि बाद में वह उस लड़के को भूल जाने का भी जिक्र करती है। बता दें कि मांगलिक प्रियंका का रिश्ता नहीं हो पा रहा था। बड़ी मुश्किल से उसका रिश्ता देखकर 17 जून को सगाई की गई। मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन 11 मौतों का प्रियंका की डायरी से कोई लेना-देना नहीं है।
सामने आए दो और नए सीसीटीवी फुटेज छानबीन के दौरान दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के हाथ 20 जून का एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। जिसमें संत नगर मेन मार्केट की एक दुकान से घर की दोनों लड़कियां नीतू और मोनू दुपट्टा खरीदती हुई दिख रही हैं। भुवनेश के गले में जो दुपट्टा मिला था, उसे उसकी बेटियां ही खरीदकर लाई थी।