इस दबंग महिला IPS के बारे में फैलाई गई भयंकर गलतफहमी
ये सही है कि दिल्ली के आईपी कॉलेज और जेयनयू से पढ़ी IPS ऑफीसर संजुक्ता पाराशर की सफलता प्रशंसनीय है और तारीफ होनी भी चाहिए क्योंकि महिला आईपीएस को तौर पर संजुक्ता की बहादुरी के किस्से हैरान करने वाले हैं। लेकिन मीडिया में चल रही इन खबरों में कुछ ऐसा है जो एक बड़ी गलती है।
इस दबंग महिला IPS के बारे में फैलाई गई भयंकर गलतफहमी
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक संजुक्ता आसम की पहली महिला आईपीएस ऑफीसर हैं, लेकिन सच ये नहीं है।
इस दबंग महिला IPS के बारे में फैलाई गई भयंकर गलतफहमी
संजुक्ता की बहादुरी पर शक नहीं किया जा सकता, लेकिन मीडिया के शोध में कमी के चलते इस तरह की खबर चलती रही कि संजुक्ता ही असम की पहली महिला आईपीएस ऑफीसर हैं।
इस दबंग महिला IPS के बारे में फैलाई गई भयंकर गलतफहमी
ये सच है कि उग्रवादियों और आंतिकयों को धूल चटाने वाली संजुक्ता की बहादुरी सलाम करना चाहिए। वो एक ऐसी महिला आईपीएस हैं जिनकी वजह से उग्रवादियों के पसीने छूट जाते हैं।
इस दबंग महिला IPS के बारे में फैलाई गई भयंकर गलतफहमी
संजुक्ता ने दिल्ली के आईपी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद जेएनयू से भी संजुक्ता एमफिल की डिग्री पूरी की। संजुक्ता ने ऐसे कारनामे किए जो किसी को भी प्रेरित कर सकते हैं।