पुलवामा एनकांउटर में शहीद हुए देहरादून के मेजर विभूति की पत्नी निकिता ने अंतिम विदाई के वक्त कुछ ऐसा किया कि हर किसी की आंख भर आई।
आज देहरादून में शहीद मेजर विभूति को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शहीद की पत्नी निकिता ने उन्हें नमन किया। निकिता ने खुद को संभाला और पार्थिव शरीर को सैल्यूट किया।
निकिता ने शहीद पति के पार्थिव शरीर को बार बार चूमा और आई लव यू विभू कहती रहीं।
आंखों में आंसू लिए वह एक टक अपने पति को देखती रहीं।
अप्रैल में उनकी शादी की पहली सालगिरह पर शहीद मेजर विभूति ने घर आने का वादा किया था। लेकिन ऐसा न हो सका।